मुंगेली: पशुधन मिशन योजना से बकरी पालन का काम शुरू किया, किसान कुलदीप सिंह ठाकुर हुए आत्मनिर्भर!
मुंगेली: पशुधन मिशन योजना से बकरी पालन का काम शुरू किया, किसान कुलदीप सिंह ठाकुर हुए आत्मनिर्भर!

मुंगेली, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत मुंगेली जिले के ग्राम सोढ़ार के पशुपालक कुलदीप सिंह ठाकुर ने पशुधन मिशन योजना का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है.

कुलदीप पहले सिर्फ खेती-किसानी कर अपना गुजारा करते थे. लेकिन, पशु चिकित्सा विभाग की योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर 10 देशी बकरी और 1 बीटल बकरा खरीदा और बकरीपालन का कार्य शुरू किया.

आज उनके पास 50 बकरी और 10 उन्नत नस्ल की बकरियां हैं, जिनमें बीटल, बारबेरी, जमुनापारी, तोताफरी, और ब्लैक बेंगाल जैसी नस्लें शामिल हैं.

कुलदीप अब प्रतिदिन 1500 रुपए की कमाई कर रहे हैं. वे डेयरी में 10 लीटर दूध निकालते हैं और उसे 150 रुपए प्रति लीटर की दर से बाजार में बेचते हैं.

कुलदीप ने बताया कि बकरियों को घर में हरी पत्ती, हरा बरसीम, चना, तिवरा, मसूर व अरहर का भूसा खिलाकर पाला जा सकता है. वह प्रतिवर्ष 3 लाख रुपए चारा पर खर्च करते हैं और 7 से 8 लाख रुपए की आमदनी होती है.

इसे भी पढ़ें  रायपुर में लाइट मेट्रो का सपना हुआ सच: यातायात समस्याओं से मिलेगी राहत

कलेक्टर राहुल देव ने ग्राम सोढ़ार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान कुलदीप सिंह ठाकुर के डेयरी का अवलोकन किया था और उनकी प्रगति की सराहना की.

कुलदीप ने शासन की इस पहल और योजना की तारीफ की और शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि शासन के विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ के संकल्प का सीधा लाभ हम जैसे गांव, गरीब, आम किसानों को मिल रहा है.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *