छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के सुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को बधाई दिया और इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह पावन दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है. आज के ही दिन हमारी परंपरा, संस्कृति, पूर्वजों की थाती, हमारे स्वाभिमान को दर्शाने वाले सभी चिन्हारी के सम्मान का दिन है. इस कार्यक्रम में सोनिया गाँधी को आना था, लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से नहीं आ सकीं.
इस दौरान भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी का सन्देश पढ़कर प्रदेश की जनता को सुनाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गाँधी की और से पात्र को पढ़ते हुए कहा कि सोनिया गाँधी ने हमेशा प्रदेश के जनता का सुध लिया है. झीरम घाटी के शहीदों को भी उन्होंने नमन किया. सी एम भूपेश बघेल ने कहा कि यह झीरम घाटी में शहीद हुए हुतात्माओं का का संताप है. जिसे हमने प्राप्त किया है.उनके बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक निर्णायक मोड़ का दिन है. आज से यह राज्य अपना अलग मार्ग प्रशस्त करेगी. जिसके विकास का करिश्मा पूरा देश और समूचा विश्व देखेगा.