प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने न्यू सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राज्योत्सव के तैयारी का पूर्ण ब्यौरा दिया. उनोने बताया की अपरिहार्य कारणों से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी इस कार्यक्रम में नहीं रहेंगी. उत्सव का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री के करकमलों से होगा . कार्यक्रम के दुसरे दिवस मुख्यातिथि के रूप में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके होंगे और कार्यक्रम के समापन के दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे.
संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाला यह पहला राज्योत्सव है जो पुर्णतः छत्तीसगढ़ी थीम पर गोगा. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के संस्कृति, परम्परा, लोक गीत, लोककला, लोक नृत्य को आप एक ही मंच पर देख सकते हैं.