रायगढ़: जोबी महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला, छात्रों को सरकारी योजनाओं और सुरक्षित वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई
रायगढ़: जोबी महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला, छात्रों को सरकारी योजनाओं और सुरक्षित वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गई

रायगढ़ – शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी में भारत सरकार, डीएसटी, आईबीआईटीएफ और आईआईटी भिलाई के सहयोग और पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. व जोबी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों को सरकारी वित्तीय योजनाओं और जीवन सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में क्या-क्या बताया गया?

  • आरके शर्मा (वित्तीय साक्षरता काउंसलर, एसबीआई) ने धनोपार्जन के तीन मूल स्त्रोत (उत्पादन, व्यवसाय और नौकरी) बताए और फर्जी कंपनियों के झांसे में न आने और फिशिंग एण्ड मिसिंग (एआई तकनीक से परिजनों की आवाज में बदल कर पैसे ठगने वालों) की क्रॉस चेकिंग करने की समझाईश दी।
  • उन्होंने सरकारी योजनाओं जैसे पढ़ाई के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल से मिलने वाले 4 लाख रुपए और पढ़े-लिखे बेरोजगारों के स्व-व्यवसाय के लिए शिशु, किशोर व तरूण मुद्रा लोन में लाभ लेने की सलाह दी।
  • उन्होंने सरकारी बीमा करवाने की अपील भी की।
  • चार्ल्स एक्का (ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान रायगढ़) ने बैंकिंग डिजिटल युग के बारे में जानकारी दी।
  • उन्होंने बजट बनाना, ईमानदारी से धनोपार्जन करना, बचत, निवेश और ऋण के सदुपयोग की सीख दी।
  • अधिवक्ता आरती सेवक जायसवाल ने गुड अर्निंग और बैड अर्निंग से कानूनी दायरे पर व्याख्यान दिया। उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचने और फ्रॉड होने पर तत्काल पुलिस थाने में रिपोर्ट करने की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें  रायपुर में 27वां अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव: सूर्यकुमार यादव और मनु भाकर होंगे शामिल!

कार्यशाला में कौन-कौन शामिल थे?

  • प्राचार्य आरके थवाईत
  • आरके शर्मा (वित्तीय साक्षरता काउंसलर, एसबीआई)
  • चार्ल्स एक्का (ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान रायगढ़)
  • अधिवक्ता आरती सेवक जायसवाल
  • सहायक प्राध्यापक वीपी पटेल (मंच संचालक)
  • ग्रामीण बैंक जोबी शाखा के प्रबंधक देवेश कुमार गोस्वामी
  • सहायक प्राध्यापक वाईके राठिया

कु. रिंकी डनसेना (एसबीआई आरसीटी सेंटर में प्रशिक्षित पूर्व छात्रा) ने जूनियर्स को आरसीटी सेंटरर्स में निशुल्क प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *