वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित ‘आर्थिक, औद्योगिक एवं वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग (जेसीईसी)’ की 19वीं बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने स्वीडन के कारोबारियों और उद्योगपतियों को भारत में व्यापार एवं निवेश के लिए आमंत्रित किया. उनको भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम स्वीडन को निवेश करने पर पूर्ण समर्थन और सहयोग प्रदान किया जायेगा. कंपनियों को भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाने के लिए निर्यातोन्मुखी उद्याेग स्थापित करना चाहिए. इस सम्मेलन के माध्यम से भारत इलेक्ट्रोमोबिलिटी, सड़क सुरक्षा, अंतरिक्ष अनुसंधान और परंपरागत भारतीय औषधि, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक विकास करेगी.
स्वीडन की विदेश व्यापार मंत्री सुश्री अन्ना हालबर्ग ने पीयूष गोयल पर सहमति देते हुए कहा कि भारत में स्वीडन के कारोबारियों के लिए अपार अवसर हैं. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि व्यापार एवं निवेश को बढ़ाकर और भी अधिक उच्च स्तर पर ले जाया जा सकता है. उन्होंने यह जानकारी दी कि भारत में 200 से भी अधिक स्वीडिश कंपनियां और स्वीडन में 70 से भी ज्यादा भारतीय कंपनियां कार्यरत हैं