रायपुर : साल के पहले मिशन संचार उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसरो (आईएसआरओ) द्वारा वर्ष 2020 के पहले मिशन संचार उपग्रह जीसैट-30 के सफलता पूर्वक प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों एवं उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है। यह सैटेलाइट टेलीविजन अपलिंकिंग, डिजिटल सैटेलाइट खबर संग्रहण (डीएसएनजी), डीटीएच सैटेलाइट टीवी प्रसारण तथा टेली कम्युनिकेशन के क्षेत्र में विभिन्न कार्य करेगी । संचार उपग्रह जीसैट-30 को इसरो द्वारा शुक्रवार सुबह 2.35 बजे फ्रेंच गुआना के कौरू स्थित स्पेस सेन्टर युरोपियन रॉकेट एरियन 5-वीटी 252 से लॉन्च किया गया।

Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel has congratulated Scientists and the entire team of ISRO for successful launch of Mission Communication Satellite GSAT-30, first of Year 2020. This satellite will serve various purposes including television uplinking, digital satellite news generation (DSNG), DTH satellite telecast and telecommunication. GSAT-30 was launched by ISRO today at 2.35am with European Rocket Arian 5-VT 252 at Space Centre of Kauru in French Guana.

इसे भी पढ़ें  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज