रायपुर: फुंडहर चौक-वीआईपी मार्ग में चल रहे हैं सौंदर्यीकरण कार्य, आयुक्त ने ली प्रगति की समीक्षा
रायपुर: फुंडहर चौक-वीआईपी मार्ग में चल रहे हैं सौंदर्यीकरण कार्य, आयुक्त ने ली प्रगति की समीक्षा

रायपुर शहर की शान, फुंडहर चौक और वीआईपी मार्ग अब और भी खूबसूरत होने वाले हैं! आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने इस मार्ग के सौंदर्यीकरण और चौक के किनारे लैंडस्केपिंग के कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया. राकेश शर्मा, जोन 10 के जोन कमिश्नर और दिनेश सिन्हा, कार्यपालन अभियंता भी उनके साथ थे.

आयुक्त ने निर्देश दिए कि मार्ग सौंदर्यीकरण के कार्यों को लगातार मॉनिटर किया जाए और ये कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएँ. मार्ग विभाजक के मध्य पौधरोपण और फूलों से सजावट का काम हीरा ग्रुप के सहयोग से सीएसआर मद से करवाया जा रहा है. इससे मार्ग का नज़ारा और भी मनमोहक होगा.

आयुक्त ने निजी खाली भूखंडों में कचरा फैलाने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए और उन पर जुर्माना लगाया जाए.

रायपुर शहर को साफ-सुथरा और खूबसूरत बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. आयुक्त के निर्देशों से उम्मीद है कि फुंडहर चौक और वीआईपी मार्ग जल्द ही एक आकर्षक और हरियाली से भरे हुए क्षेत्र में बदल जाएँगे.

इसे भी पढ़ें  रायपुर यातायात पुलिस की सख्ती , ई- चालान जमा नहीं करना अब पड़ेगा भारी