रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई और रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जिंदगी मिलेगी दोबारा अभियान के तहत दूसरे दिन द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं से बारवीं तक के छात्रों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य
यह अभियान नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियम, और हेल्थ इन तीन महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है।
मुख्य अतिथि
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने टास्क को लेकर चलें, पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखें, और अपनी उम्र में खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन
- ट्रैफिक पुलिस के टी.के. भोई ने छात्रों को बताया कि टू व्हीलर गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाना चाहिए, हाईवे पर गाड़ी को तेजी से न चलाएं।
- हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. पलक अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को हर तीन महीने में टूथ ब्रश बदलना चाहिए और अपने दांतों का ध्यान रखना चाहिए।
- नशा मुक्ति पर एक्सपर्ट अलकशेंद्र मोगरे ने छात्रों को बताया कि इस उम्र में गलत आदतें लग सकती हैं, उनसे बचने की आवश्यकता है।
उपस्थिति
इस आयोजन में बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव, द्रोणाचार्य स्कूल के प्रिंसिपल सागर किंगरानी, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, सुनील कुकरेजा, सचिन मेघानी, महेश खिलनानी, अजय जयसिंघानी, पंकज छेजवानी, सतीश पमनानी, और अनिल ज्योत्सिंघानी उपस्थित थे।