रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में थाना मुजगहन पुलिस ने गौतम बघेल (26 वर्ष) को बोरियाकला भाटापारा तालाब के पास अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने की कार्यवाही:
गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार साहू ने अपनी टीम के साथ बोरियाकला भाटापारा तालाब के पास छापेमारी की। इस दौरान आरोपी गौतम बघेल अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब (5.760 लीटर) जब्त की, जिसकी कीमत 3840 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:
आरोपी गौतम बघेल निवासी सिद्धार्थ चौक, थाना टिकरापारा, के खिलाफ थाना मुजगहन में धारा 34(2) ख आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर रायपुर न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस टीम:
इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार साहू, आरक्षक योगेश वर्मा, महिला आरक्षक गायत्री खरे और पेट्रोलिंग स्टॉफ 2444 शामिल थे।