रायपुर: धरसींवा में अवैध कबाड़ संचालन पर पुलिस की कार्रवाई!
रायपुर: धरसींवा में अवैध कबाड़ संचालन पर पुलिस की कार्रवाई!

रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम रैता में 31 अगस्त 2024 को अवैध कबाड़ संचालन की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी।

क्या हुआ?

  • पुलिस टीम ने मौके पर 8 एमएम सरिया (242 किलोग्राम), एक लोहे का पाइप (28 किलोग्राम), लोहे की पट्टी (40 किलोग्राम) – कुल 310 किलोग्राम लोहे का सामान जब्त किया।
  • इस सामान की कीमत लगभग 9300 रुपये है।
  • कबाड़ संचालक संतुराम शिवारे (55 साल) से लोहे के सामान के वैध दस्तावेज मांगे गए।
  • संतुराम शिवारे अपने पास कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

क्या कार्रवाई हुई?

  • पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष कबाड़ का सामान जब्त किया।
  • संचालक के अवैध कबाड़ को नियमानुसार जब्त कर लिया गया।

यह कार्रवाई अवैध कबाड़ के कारोबार को रोकने के लिए की गई है।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में अब तक 526.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *