रायपुर: राजधानी के गौरवशाली अतीत को उजागर करती किताब “रायपुर” का विमोचन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया। हरि ठाकुर स्मारक संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार ने किया लेखन:
इस दस्तावेज़ी किताब का लेखन वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार आशीष ठाकुर ने किया है। इस किताब में रायपुर के इतिहास, संस्कृति और विरासत को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है।
“रायपुर की महत्ता सोने के समान”: डॉ. रमन सिंह
इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने किताब के लेखक को बधाई देते हुए कहा कि आशीष ठाकुर ने रायपुर के इतिहास पर एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि रायपुर प्राचीन काल से ही एक ऐतिहासिक नगर रहा है और इसे अलग-अलग समय पर कई नामों से जाना जाता रहा है। कभी इसे कंचनपुर कहा जाता था तो कभी कनकपुर, जिससे यह पता चलता है कि इस नगर की महत्ता सोने के समान रही है।
कार्यक्रम में हुई गणमान्य लोगों की शिरकत:
किताब विमोचन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिनमें इतिहासकार, साहित्यकार, रंगकर्मी और पत्रकार शामिल थे।