रायपुर के चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल और कैमरों की दुरुस्ती के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक बड़ी पहल की है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस) के अंतर्गत इन सिग्नल और कैमरों की जांच के लिए एक बैठक बुलाई। इस बैठक में नगर निगम के जोन अधिकारी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, 247 जलापूर्ति, सूचना प्रौद्योगिकी, अमृत मिशन के प्रभारी और एलएंडटी समूह के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इससे पहले, यातायात पुलिस, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की एक संयुक्त टीम ने इन कैमरों और सिग्नल की जांच की थी। इस जांच के आधार पर ही यह बैठक बुलाई गई। बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल भी मौजूद थे।
बैठक में श्री मिश्रा ने सभी विभागों से अपील की कि वे मिलकर यह सुनिश्चित करें कि चौक-चौराहों पर लगे सभी सिग्नल और कैमरे लगातार काम करते रहें। बैठक में बताया गया कि 8 सिग्नल और 12 कैमरे इस समय निर्माण कार्य के कारण बंद हैं। श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 7 दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा करके इन सिग्नल और कैमरों को चालू करें।
श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि सभी विभाग मिलकर जिम्मेदारी तय करें और संबंधित जोन भी इस प्रणाली की निगरानी करें। श्री मिश्रा के निर्देश पर एक अंतर विभागीय टीम हर हफ्ते इस प्रणाली की जांच करती है और अपनी रिपोर्ट सभी विभागों को देती है।
आपको बता दें कि शहर में इस समय आईटीएमएस प्रणाली के तहत 470 कैमरे और 50 आईटीएमएस सिग्नल काम कर रहे हैं। इन सिग्नल्स का संचालन यातायात पुलिस के निर्देश पर होता है। इनमें से 10 सिग्नल यातायात पुलिस की निगरानी में ब्लिंकर्स मोड पर संचालित हैं।
यह कदम रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुनिश्चित करेगा कि यातायात नियमों का पालन हो और शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनी रहे।