रामानुजगंज में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार!
रामानुजगंज में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार!

रामानुजगंज की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा है। रामानुजगंज थाना प्रभारी को 17 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना रामानुजगंज पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और रिंग रोड कर्बला के पास बल तैनात कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी।

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति के हुलिये वाला एक शख्स देखा गया, जिसकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं। पुलिस बल ने उसे रोककर नाम-पता पूछा, जिस पर उसने अपना नाम राहुल कश्यप, रामानुजगंज बताया।

संदेही के पास रखे झोले की तलाशी लेने पर पुलिस को विभिन्न कागज के डब्बों में 188 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। तस्कर के पास से इतने सारे प्रतिबंधित इंजेक्शन मिलने पर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: गरियाबंद में हुआ बड़ा बदलाव, नए एसपी की हुई नियुक्ति!

ये घटना बताती है कि पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार सतर्क है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों में खौफ पैदा होगा और पुलिस की सक्रियता से कानून व्यवस्था मजबूत होगी।