CG SChool
CG SChool

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला प्रदेश के शिक्षक संगठनों द्वारा युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का विरोध करने और चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के बाद लिया गया है. इस निर्णय का छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने स्वागत किया है.

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की विभागीय सेटअप से छेड़छाड़ कर शिक्षा व्यवस्था को चरमराने वाली कोई भी नीति विभाग की ओर से नहीं लाई जाएगी.

युक्तियुक्तकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन:

  • छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का विरोध करते हुए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था.
  • इसमें मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और DPI संचालक के नाम कलेक्टर, जिलाशिक्षाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था.
  • दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित सभी मंत्री, सांसद और विधायकों को ज्ञापन सौंपकर युक्तियुक्तकरण के जारी निर्देशों से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया था.
  • शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया था, जिसके बाद उन्होंने शिक्षा सचिव को तत्काल फोन कर मोर्चा के साथ बैठकर समाधान निकालने का निर्देश दिया था.
  • बीते रोज मंत्रालय में शिक्षक संगठनों की बैठक हुई, जिसका परिणाम आज निकल कर सामने आया है कि विभाग ने फिलहाल युक्तियुक्तकरण को स्थगित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में NMDC, SECL की लापरवाही: सांसद ने लोकसभा में उठाई आवाज

मोर्चा संचालकों ने इस निर्णय के लिए छग शासन का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह के अव्यवहारिक निर्णयों से विभाग को दूर रखेगी.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *