छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है जहां हाथियों के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई। यह घटना उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटमी में सोमवार शाम हुई। बताया जा रहा है कि 12 हाथियों का झुंड उदयपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा था, जिसमें से दो हाथी अलग होकर कोटमी पहुंच गए।
शाम को ये हाथी कोटमी के पास पलका के पास डटे हुए थे। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करा लोगों को सतर्क किया है।
दुखद घटना का विवरण
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोटमी निवासी फेंकू राम गोंड़ (60) शाम को घर से किराना दुकान से सामान लेने निकले थे। जब वह जंगल से लगे रास्ते से वापस घर आ रहे थे, तभी दो हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गए। फेंकू राम भाग पाते, इससे पहले ही हाथियों ने उसे उठाकर पटक दिया और कुचल दिया। वह गंभीर अवस्था में घायल हो गए।
गांव के सरपंच एवं ग्रामीण उसे गाड़ी में डालकर उदयपुर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर वन विभाग के एसडीओ सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों हाथी पलका की ओर चले गए।
वन विभाग की सतर्कता
वन विभाग ने इस घटना के बाद लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उदयपुर रेंजर कमलेश कुमार राय ने बताया कि वन विभाग द्वारा पलका, कोटमी सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। हाथियों ने ग्रामीणों की कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है, जिसका नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर वन्यजीवों और मानव के बीच संघर्ष को उजागर करती है। ऐसे में जरूरी है कि हम वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाएं और साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें।