जशपुर, छत्तीसगढ़: जशपुर जिले के ग्राम मेडर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 वर्षीय महिला आज सुबह अपनी बेटी के साथ नदी नहाने गई थी, जिसके बाद वह नदी से लापता हो गई। महिला के परिजनों ने बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि माँ का पैर नदी में फिसल गया था, जिससे वह पानी के तेज बहाव में बह गई।
पुलिस ने की तलाश: बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में महिला की तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
बेटी का खुलासा: जब गोताखोरों को नदी में महिला का शव नहीं मिला तो पुलिस ने महिला की बेटी से अलग से पूछताछ की। बेटी ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया । उसने बताया कि उसकी माँ ने ही उसे नदी में बह जाने की बात बोलने को कहा था और इसके बाद वह किसी अन्य शख्स के साथ मौके से फरार हो गई।
पुलिस की कार्रवाई: इस घटना के बाद पुलिस माँ की तलाश में जुटी है। माँ कहाँ गई है और किसी अन्य शख्स के साथ फरार होने के पीछे क्या कारण है , इसकी जानकारी जुटाने की कवायद चल रही है।