maya hoge re3, \\\\\\\'मया होगे रे…\\\\\\\' की शूटिंग डेट आगे बढ़ी…
maya hoge re3, \\\'मया होगे रे…\\\' की शूटिंग डेट आगे बढ़ी…

पीवीबी फिल्म्स के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मया होगे की शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यानी इसकी शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म के कर्ताधर्ता शेखर चौहान के मुताबिक, फिलहाल इसके अगले शूटिंग की तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। स्थिति सामान्य होते ही शूटिंग की अगली डेट तय कर दी जाएगी।

मया होगे रे… के शेखर चौहान ने बताया कि हाल ही में शगुन फार्म में काफी बड़े सेट के साथ फिल्म में शादी के दृश्य की शूटिंग कलाकारों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर फिल्म के नायक प्रकाश अवस्थी, भूपेंद्र चौहान, शिखा चिदंबरे, सोनाली सहारे, योगेश अग्रवाल, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संगीता निषाद, श्रवण कुमार राठौर समेत टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।

फिल्म का निर्देशन नितेश लहरी ने किया है। उनका साथ दे रहे हैं दीपक बावनकर। फिल्म की परिकल्पना की है शेखर चौहान ने की है। फिल्म में गीत सलाम ईरानी ने किया है। फिल्म के डीओपी है संजय महतो।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ी फिल्म मैं वादा निभाहूं…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *