करन खान की अपकमिंग मूवी कुरूक्षेत्र की सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इन दिनों कुरूक्षेत्र की शूटिंग अंतिम चरण की ओर है। फिल्म को लेकर कलाकारों में जोश और खासा उत्साह है। एक्शन से भरपूर कुरूक्षेत्र की शूटिंग कसडोल में हो रही है। सांई कृष्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनरतले बन रही इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक उदय कृष्णा हैं। फिल्म में इन दिनों एक्शन एवं रोमांटिक सीन शूट किए जा रहे हैं।
फिल्म से जुड़े सह निर्माता राज सोनी व विनय कृष्णा ने बताया की कुरूक्षेत्र फिल्म में सुपर स्टार करन खान, दिलेश साहू नायक की भूमिका में व पूजा साहू ज्योत्सना ताम्रकार होंगी। सहनिर्देशन का भार सांतनु पतानवार, विशाल दुबे, अनुपमा मनहर, घनश्याम साहू, अनुपम वैष्णव को दी गई हैे। कैमरामेन मुंबई से राजन जायसवाल होंगे।
फिल्म में संगीत डॉ. रवि पटेल का है। फिल्म के गीत ऋषभ सिंह ने लिखा है। गानों की कोरिओग्राफी बाबा बघेल करेंगे। फिल्म में धर्मेंद्र चौबे, क्रांति दीक्षित, अजय पटेल (विलेन) आराध्या सिन्हा, के के सिन्हा, आशीष शर्मा, विजेता मिश्रा, कृष्णा नन्द तिवारी, अलोक मिश्रा, जयंती मनहर, अनिल सिन्हा अपने अभिनय का जोहर दिखाएँगे। कुरूक्षेत्र में है विक्रांत साहिल, नीरज ओम तिवारी, भूपेंद्र साहू, सोमेश जो प्रोडक्शन सम्हालेंगे।