छत्तीसगढ़ में सिंधी काउंसिल ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव!
छत्तीसगढ़ में सिंधी काउंसिल ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव!

रायपुर की रौनक में चार चाँद लगाते हुए, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने एक निजी होटल में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ले अंतानी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सिंधी काउंसिल की महिला विंग द्वारा सावन महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी के घरों में खुशियां भरने की कामना की।

उपशीर्षक: सांसद और विधायक ने दी शुभकामनाएं

विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सिंधी काउंसिल हर त्यौहार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाती है। उन्होंने महिला विंग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। शदाणी दरबार तीर्थ के सचिव उदय शदाणी ने भी सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : योजनाबद्ध रणनीति से कुपोषण के खिलाफ जंग में कामयाब हो रहा है छत्तीसगढ़: श्री अमरजीत भगत

उपशीर्षक: पारिवारिक माहौल में मना सावन का उत्सव

सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि सावन महोत्सव को एक पारिवारिक माहौल में मनाया गया, जहां सभी ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व सांसद सुनील सोनी, शदाणी दरबार तीर्थ से उदय शदाणी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानीआनंद कुकरेजाराम गिडलानीविक्की लोहानाराजेश वासवानीडॉ. एन.डी. गजवानीगोविंद वाधवानीराजेश गुरनानीकिशोर आहूजाचंदन जैसिंघसुनील कुकरेजानिलेश तारवानीनितिन कृष्णानीजितेंद्र मलघानी सहित महिला विंग से राशि बलवानीजूही दरयानीलक्ष्मी चंचलानीकशिश खेमानीरिया जयसिंघानीहेमा जेठानीदीपिका खेमानीअनिता मेघानीमहक वासवानी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *