रायपुर की रौनक में चार चाँद लगाते हुए, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने एक निजी होटल में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार ले अंतानी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सिंधी काउंसिल की महिला विंग द्वारा सावन महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी के घरों में खुशियां भरने की कामना की।
उपशीर्षक: सांसद और विधायक ने दी शुभकामनाएं
विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सिंधी काउंसिल हर त्यौहार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाती है। उन्होंने महिला विंग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। शदाणी दरबार तीर्थ के सचिव उदय शदाणी ने भी सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उपशीर्षक: पारिवारिक माहौल में मना सावन का उत्सव
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि सावन महोत्सव को एक पारिवारिक माहौल में मनाया गया, जहां सभी ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व सांसद सुनील सोनी, शदाणी दरबार तीर्थ से उदय शदाणी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आनंद कुकरेजा, राम गिडलानी, विक्की लोहाना, राजेश वासवानी, डॉ. एन.डी. गजवानी, गोविंद वाधवानी, राजेश गुरनानी, किशोर आहूजा, चंदन जैसिंघ, सुनील कुकरेजा, निलेश तारवानी, नितिन कृष्णानी, जितेंद्र मलघानी सहित महिला विंग से राशि बलवानी, जूही दरयानी, लक्ष्मी चंचलानी, कशिश खेमानी, रिया जयसिंघानी, हेमा जेठानी, दीपिका खेमानी, अनिता मेघानी, महक वासवानी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।