
अब लोगों को “मोर बिजली“ मोबाईल एप के माध्यम से एक क्लिक में बिजली से जुड़ी समस्त सेवाओं की जानकारी मिल सकेगी। इस एप के माध्यम से नवीनतम बिजली बिल, बिजली बिल का भुगतान, बिजली बंद की शिकायत, खपत का पैटर्न और बिजली बिल में कितनी छूट मिली इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मिलेगी।
इसके लिए उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर में जाकर मोर बिजली या “ mor bijlee “ लिखकर सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। इसके माध्यम से अगर उपभोक्ता का मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो वह स्वयं इस एप के माध्यम से अपना बी.पी नंबर को मोबाईल नंबर से ओटीपी के द्वारा लिंक कर सकता हैं। अगर उपभोक्ता का मोबाईल नंबर बी.पी. नंबर लिंक है तो उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस एप को लॉगिन कर सकते है। इसके माध्यम से मासिक बिजली बिल देखने, भुगतान करने और रसीद प्राप्त करने की सुविधा है। इसी तरह पिछले छः माह खपत का पैटर्न देखने, बिजली बिल का भुगतान का विवरण देखने और बिजली बिल हॉफ योजना के प्राप्त छूट का विवरण देखने की सुविधा है। इसके माध्यम से बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायत करने की भी सुविधा है।