रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (H1N1) के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. अब तक राज्य में स्वाइन फ्लू से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
रायपुर में 16 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनके स्वाब जांच के लिए भेजे गए हैं. राजधानी में अब तक एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में कुल 19 केस मिले हैं.
अंबेडकर अस्पताल के पेइंग वार्ड को स्वाइन फ्लू से पीड़ितों के लिए रिजर्व किया गया है, जहां 4 मरीज भर्ती हैं. बिलासपुर सिम्स में 4 बेड का आइसोलेटेड वार्ड तैयार किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्डों और प्रदेशभर में वायरोलॉजी लैबों को अप-टू-डेट रखने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है. लोगों को सजग रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है. टोल-फ्री नम्बर 104 पर भी जानकारी दी जा रही है.
स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण:
- सामान्य सर्दी
- खांसी
- कफ
- सिर दर्द
- हाथ-पांव में दर्द
- बुखार
ऐसे करें बचाव:
- पीड़ित व्यक्ति को मास्क लगाकर रखें.
- हाथों को नियमित रूप से साफ़ करें.
- संक्रमित व्यक्ति के करीब जाने से पहले मास्क लगाएं.
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
- भीड़ में जाएं तो मास्क लगाकर जाएं.
यह जानना ज़रूरी है कि स्वाइन फ्लू वायरस हवा में छींक या खांसने के जरिए फैलता है.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.