तनपुर: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के घर गूंजी किलकारी, "छोटो सो मेरो मदन गोपाल"
तनपुर: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के घर गूंजी किलकारी, "छोटो सो मेरो मदन गोपाल"

रतनपुर में छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के घर जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर खुशियों की सौगात आई है। उनके नाती ने कान्हा का रूप धारण किया है, जिसकी झलक खुद मंत्री जी ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

‘छोटो सो मेरो मदन गोपाल’:

मंत्री जायसवाल ने अपने X अकाउंट पर नाती की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “छोटो सो मेरो मदन गोपाल..जिसका रंग हर रंग से खूबसूरत है, आज चहुंओर उस साँवले सलोने कृष्ण के जन्म की तैयारी हो रही है। इस अवसर पर आज अपने रतनपुर स्थित निवास में नाती बुगली को भगवान कृष्ण जी की वेशभूषा में देख मन प्रफुल्लित हो उठा।”

तस्वीर में उनका नाती बुगली कृष्ण के रूप में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

देशभर में जन्माष्टमी की धूम:

देशभर में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। 26 अगस्त की मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  शासन के सहायता से परिवार का भार महिला उठा रहे अपने कंधो पर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *