रायपुर – रायपुर जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक सघन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब ए-आई तकनीक का उपयोग करके टीबी की पहचान और जांच की सुविधा जिलावासियों को तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की वैन की शुरुआत
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने टीबी की पहचान और जांच के लिए ए-आई तकनीक से लैस वैन की शुरुआत की। इस वैन से विभिन्न स्थानों में पहुंचकर ए-आई तकनीक के माध्यम से टीबी की जांच की जाएगी और रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर ने खुद भी कराई जांच
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ए-आई तकनीक से टीबी की जांच कराकर इसकी कार्यक्षमता का प्रदर्शन भी किया। जांच में वे सामान्य पाए गए।
टीबी मरीजों को मिल रहा है निशुल्क पोषण आहार
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को निक्षय मित्र योजना के तहत उपचार अवधि में निशुल्क पोषण आहार का वितरण किया। इस योजना का उद्देश्य छह माह तक टीबी की दवा चलते रहने तक टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराना है।
स्कूल एनजीओ ने 200 टीबी मरीजों को निशुल्क पोषण आहार प्रदान किया
स्कूल नामक एनजीओ ने निक्षय मित्र बनकर 200 टीबी मरीजों को छह माह तक निशुल्क पोषण आहार का वितरण किया। स्कूल एनजीओ ने 1400 टीबी मरीजों को गोद लेने का भी प्रतिबद्धता जाहिर की।