रायगढ़ में बदहाल सड़क के खिलाफ ग्रामीणों का चक्का जाम, उद्योगों पर विकास के नाम पर धोखा देने का आरोप
रायगढ़ में बदहाल सड़क के खिलाफ ग्रामीणों का चक्का जाम, उद्योगों पर विकास के नाम पर धोखा देने का आरोप

रायगढ़, छत्तीसगढ़ – रायगढ़ जिले के खमरिया सप्ताहिक बाजार के पास ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के विरोध में चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि तमनार क्षेत्र के उद्योगों ने उन्हें विकास का वादा तो किया था, लेकिन दिया सिर्फ बदहाल सड़कें।

भारी वाहनों से सड़क की हालत हुई जर्जर

हूंकराडिपा चौक से लेकर मिलुपारा तक सड़क की हालत बेहद खराब है। भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

चक्का जाम की सूचना मिलते ही तमनार थाना पुलिस और क्षेत्र के उद्योग अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और सड़क निर्माण होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

पहले भी हो चुका है विरोध प्रदर्शन

ग्रामीण मकुंद राम ने बताया कि इससे पहले भी सड़क की समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया था। उस समय तहसीलदार और उद्योग के अधिकारियों ने सड़क सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: ऊर्जा विभाग में आईएएस डॉ. रोहित यादव की वापसी, मिली सचिव की जिम्मेदारी

सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। सरपंच गजपति राठिया ने बताया कि खमरिया की यह सड़क आसपास के कई गांवों – मिलुपारा, उरबा, पेलमा, हिंझर, कोडकेल, सेमिजोर, लालपुर – को तमनार से जोड़ती है। इसलिए इस सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसकी जर्जर हालत से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों की मांग, जल्द बने सड़क

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाए ताकि उन्हें आने-जाने में हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *