प्री-बीएड के आवदेन 22 जुलाई से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 5 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने प्री-बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत आवदेन 22 जुलाई से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 5 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं यदि आवेदन में त्रृटि होने पर सुधार 6 से 8 अगस्त तक किया जा सकेगा। व्यापमं प्रीबीएड के प्रवेश पत्र 20 अगस्त को जारी करेगा। वहीं परीक्षा की संभावित तारीख 29 अगस्त तय की गई है।

व्यापमं से जारी आवेदन अधिसूचना के मुताबिक डीएलएड की संभावित परीक्षा भी रविवार 29 अगस्त को ली जाएगी। व्यापमं ने बताया कि प्री-बीएड परीक्षा सुबह 10 से 12.15 बजे तक होगी। जबकि डीएलएड परीक्षा दोपहर 2 से 4.15 बजे तक होगी। यह दोनों ही परीक्षाएं ऑफलाइन हो सकती है।

यह दोनों ही परीक्षाएं ऑफलाइन हो सकती है। इसके लिए कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए ही नियम तय किए जाएंगे। हर साल इन परीक्षाओं में 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जल्द ही व्यापमं से आवेदन शुरू हो सकते हैं। कोरेाना की तीसरी लहर के मद्देनजर पूरी तैयारी के बाद ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति
व्यापमं ने जारी किया प्री-बीएड-डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम
व्यापमं ने जारी किया प्री-बीएड-डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम

Important Dates:

Application Starts: 22nd July 2021
Last Date: 5th August 2021

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *