रायपुर। रायपुर शहर में 26 सितंबर को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी! सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फिल्टर प्लांट फीडर और इंटेकवेल फीडर में विद्युत सुधार कार्य किया जाएगा, जिससे पानी की सप्लाई बाधित होगी.
कहां प्रभावित होगा?
- 47.5 एमएलडी, 80 एमएलडी (पुराना और नया) और 150 एमएलडी प्लांट से जुड़े जलागारों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.
- शहर के सभी 45 टंकियों में जल का भराव नहीं हो पाएगा.
क्या होगा प्रभाव?
- सुबह पानी की सप्लाई होगी, लेकिन शाम को टंकियों में पानी उपलब्ध न होने के कारण जलप्रदाय सेवा बाधित रहेगी.
- 26 सितंबर को शाम को नियमित जलआपूर्ति नहीं हो सकेगी.
- 27 सितंबर को सुबह से नियमित जलापूर्ति शुरू होगी.
शहर के अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलापूर्ति पूर्ववत जारी रहेगी.
इस जानकारी से आप अपनी योजना बना सकते हैं. आप अपने क्षेत्र में जल आपूर्ति के बारे में अधिक जानकारी के लिए नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं.