नारायणपुर, 7 मई, 2021

साथी संस्था के तत्वाधान में ऑक्सफैम इंडिया द्वारा महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना से बचाव एवं संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु 150 सेट सुरक्षा किट प्रदाय किया गया। कोरोना के संक्रमण के रोकथाम हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में राशन वितरण, कोविड टीकाकरण और जांच तथा टीकाकरण में शामिल है। इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथी संस्था, कुम्हारपारा कोंडागांव द्वारा ऑक्सफैम इंडिया  एनजीओ के सहयोग से 150 सुरक्षा किट जिसमे एन-95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, हैंडवाश और फेस शील्ड आज जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय को साथी संस्था से श्री भूपेश तिवारी एवं विभाग की ओर से श्री रविकांत, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी की उपस्थिति में प्रदाय किया गया। संकट की इस घड़ी में साथी संस्था का सहयोग अमूल्य है।
एस.शुक्ल/राहुल/378

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  Dandak Cave