रायपुर :  जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से सिंचाई के लिए जलापूर्ति जारी
रायपुर : जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से सिंचाई के लिए जलापूर्ति जारी

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से लगातार पानी छोड़ा जा रहा हैं। जल संसाधन संभाग कसडोल कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जोंक व्यपवर्तन योजना के कमाण्ड क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति और कृषकों की मांग पर बीते माह 19 जुलाई से सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा रही है। जिससे इस डायर्वसन के कमांड एरिया कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 81 ग्रामों के लगभग 11 हजार 500 एकड़ रकबे में सिंचाई के लिए जलापूर्ति जारी है।

कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बलार जलाशय में वर्तमान में 60 प्रतिशत जल उपलब्ध है। क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए बलार जलाशय के नीचे स्थित पिक-अप वियर में उपलब्ध जल से 8 ग्रामों के 620 एकड़ रकबे में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की गई थी।  वर्तमान समय में अवर्षा की स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से जलापूर्ति के लिए जलाशय का गेट खोलकर निरंतर जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि कसडोल जल संसाधन संभाग के अंतर्गत सभी 58 लघु जलाशयों में वर्तमान समय में औसत रूप से 49 प्रतिशत जलभराव है। लघु सिंचाई योजनाओं में उपलब्ध जल एवं कृषकों की मांग के अनुसार सिंचाई के लिए जल प्रदाय किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के एक वृहद जोंक व्यपवर्तन योजना, एक मध्यम बलार जलाशय योजना, 58 लघु जलाशय एवं 39 व्यपवर्तन योजनाएं है।

इसे भी पढ़ें  Damakheda - Kabeer Panth Aashram
जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से सिंचाई के लिए जलापूर्ति जारी
जोंक डायवर्सन एवं बलार जलाशय से सिंचाई के लिए जलापूर्ति जारी